मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

थाना बलौदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 04 साल बाद मर्ग प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में 01 महिला सहित 03 आरोपी को किया गिरफ्तार,महिला आरोपी राजिम उर्फ रजनी बाई ने रची थी हत्या की साजिश, आरोपियों द्वारा मृतक भुखल रोहिदास के शराब में चुहा मार दवा मिलाकर पिलाया था

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

Chhattisgarh Breaking News

इस प्रकार है कि सूचक सुरेन्द्र नारंग निवासी मधईपुर दिनांक 08.11.2020 को चैकी पंतोरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में कोई अज्ञात पुरूष जली हालत में मृत अवस्था में पडा है जिसकी सूचना पर मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था अज्ञात पुरूष के शव का पहचान कार्यवाही कराया गया जिसे ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में पहचान परिजनों द्वारा की गई।

दिनांक 24.07.25 को आरोपी राजा बाबू खुंटे द्वारा थाना चकरभाठा के अपराध क्रमांक 284/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. के प्रकरण में मेमोरेण्डम दौरान अपने साथी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर अपराधिक षडयंत्र करके भुखल रोहिदास की हत्या करना कबूल करने पर मर्ग डायरी को पुनः जांच किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303,201,120 बी,34 भादवि कायम कर विवेचना मेें लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी राजाबाबू खुंटे का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी राजाबाबू खुंटे, पुरूषोत्तम खुंटे, राजिम बाई को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया |

मेमोरेण्डम कथन में आरोपी राजिम बाई उर्फ रजनी बतायी की मृतक पिता भूखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नही देने तथा शराब बिक्री करने पर लडाई झगडा करने एवं शंका करने से परेशान होकर राजिम बाई उर्फ रजनी द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर आरोपी पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे को रूपये का लालच दिया गया जिसस पर से आरोपी पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे द्वारा अपने पल्सर मो0सा0 से मृतक भुखल दास को बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में बैठकर मृतक भुखल रोहिदास के शराब में चुहा मार दवा मिलाकर पिलाना तथा मृतक के सिर में आरोपी द्वारा पत्थर मारकर शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करना जुर्म स्वीकार करना तथा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
राजाबाबू खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा

पुरूषोत्तम खुंटे उम्र 28 वर्ष निवाड़ी कुरमा थाना बलौदा

राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जाजगीर-चांपा

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, चैकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, नवीन क्षत्रीय, आर0 श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, ईष्वरी राठौर, संदीप डहरिया, दीपक जायसवाल, म0आर0 करूणा खैरवार एवं थाना बलौदा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले