
पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी छत्तीसगढ़ दैनिक अयोध्या टाइम्स पेपर न्यूज छत्तीसगढ़
जिला सक्ती विकास खण्ड डभरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम पर कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री डी, पी , चौधरी 28 छत्तीसगढ़ बटालियन रायगढ़ से आये नायब सूबेदार अरूण हवलदार बिनोद, एन सी सी अधिकारी एम , के, साहू, कमल खुटें, धरम सौमित्र, रमेश साहू सचिव, अंजू पटेल, विद्यालय के स्टाफ एम, डी, वैष्णव, आर, के, पटेल, रजनी पटेल, नीलकंठ साहू, सुलोचना सिदार, सहित एन सी सी के छात्र सैनिक एवं स्कूली छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे