अमेठी। जिले के जगदीशपुर कस्बा निहालगढ़ में गणेश चतुर्थी उत्सव के तहत राधा कृष्ण मंदिर ठाकुर द्वारा परिसर में सोमवार की रात भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
रात में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे मंदिर परिसर में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने हिस्सा लिया। देर रात तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से गूंजता रहा। गणेश उत्सव को लेकर लोगों में अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली |समापन बाद प्रसादी वितरण किया गया।मंगलवार को प्रतिमा का विर्सजन पावन गंगा गोमती नदी में किया जायेगा।