
RJD के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। 5 जुलाई को पटना में उनकी विधिवत घोषणा की जाएगी। पार्टी ने बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठनात्मक चुनाव को पारदर्शी ढंग से पूरा किया।
(रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार)
पटना:-राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संगठनात्मक चुनाव के तहत लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इस बात की पुष्टि पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान की।डॉ. पूर्वे ने बताया कि 18 जनवरी, 2025 को उन्हें राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक पदाधिकारी नियुक्त कर पार्टी के विभिन्न स्तरों पर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने कहा, “एक करोड़ दस लाख से अधिक सदस्यों वाली पार्टी के संविधान के अनुरूप और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन संगठन के बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के मजबूत नेटवर्क के कारण यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है।डॉ. पूर्वे के अनुसार, 23 जून को नामांकन प्रक्रिया के दौरान केवल एक नामांकन, पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव द्वारा दाखिल किया गया। चार प्रतियों में दाखिल नामांकन पत्र की जांच 24 जून को की गई, जिसे वैध पाया गया। निर्धारित समय सीमा में नामांकन वापसी नहीं होने के कारण लालू प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।इसकी औपचारिक घोषणा 5 जुलाई, 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में की जाएगी। उसी अवसर पर उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा और पार्टी का खुला अधिवेशन आयोजित होगा। डॉ. पूर्वे ने बताया कि अब तक राज्य की 27 इकाइयों में से 22 में चुनाव सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर की इकाइयों के बाद, 21 जून को राष्ट्रीय परिषद के तदर्थ सूची का प्रकाशन और 22 जून को अंतिम सूची जारी की गई थी।डॉ. पूर्वे ने कहा, “RJD के संगठनात्मक चुनाव संविधान के अनुरूप और पूर्णतः लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कराए गए हैं।इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोला यादव, अशोक कुमार सिंह, रणविजय साहू, मधु मंजरी, ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर,भाई अरुण,डॉ.प्रेम कुमार गुप्ता,बल्ली यादव,निर्भय अंबेडकर और युवा राजद के गणेश यादव समेत कई नेता उपस्थित थे।