वोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभवोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभ

Bihar Elections 2025 : सम्राट चौधरी ने कहा कि भागलपुर- वैशाली-पूर्णिया में मजबूत होगा सड़क-पुल का नेटवर्क

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के हर जिले में सड़क और पुलों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले की तुलना में आज बिहार के पास सड़कों का विशाल नेटवर्क

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 31, 2025

Bihar Elections 2025 : पटना:-बिहार में सड़क और पुलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार नए प्रोजेक्ट ला रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कई बड़े निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक जितना सड़क और पुलों का नेटवर्क 2005 से पहले नहीं था, उससे कहीं अधिक बीते वर्षों में तैयार हुआ है और यही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण स्वीकृत कर दिया गया है। यह पुल 6×21 मीटर आकार का होगा और इसके साथ पहुंच पथ का भी निर्माण होगा। परियोजना पर कुल 2336.44 लाख रुपये यानी तेईस करोड़ छत्तीस लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है।

वर्ष 2025-26 में 70 प्रतिशत कार्य और 2026-27 में शेष कार्य पूरा कर लिया जाएगा।सम्राट चौधरी ने पूर्णिया जिले के लिए भी एक बड़ी परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल पूर्णियां अंतर्गत एन.एच.-107 से काझी पथ (कुल लंबाई 6 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। इस योजना की लागत 22.61 करोड़ रुपये आएगी। यह परियोजना पूरी होने के बाद स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम शुरू होगा।वैशाली जिले के लिए भी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। गोरौल–सोन्धो–मथनामल सड़क (12.66 किमी) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना पर कुल 19.51 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।