भाजयुमो द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन आयोजित - डॉन पलथारा के अगले सिनेमाई ब्रह्मांड में प्रवेश करेंगी पार्वती थिरुवोथु - लेंसकार्ट का विज़नरी आईपीओ: 31 अक्टूबर से खुलेगा निवेश का नया फ्रेम!” - स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड आईपीओ: हाई-स्पीड ग्रोथ की सवारी पर निवेशकों की नजरें - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाजयुमो द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन आयोजित - डॉन पलथारा के अगले सिनेमाई ब्रह्मांड में प्रवेश करेंगी पार्वती थिरुवोथु - लेंसकार्ट का विज़नरी आईपीओ: 31 अक्टूबर से खुलेगा निवेश का नया फ्रेम!” - स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड आईपीओ: हाई-स्पीड ग्रोथ की सवारी पर निवेशकों की नजरें - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पतरघट बाजार में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बाराबंकी के लोकप्रिय सांसद तनुज पुनिया जी ने फीता काटकर उद्घाटन किए

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

सुभाष जी ब्यूरो चीफ सहरसा

सहरसा जिला के पतरघट मुख्यालय के समीप
आगामी विधानसभा 2025 की चुनाव को ध्यान में रखते हुए पतरघट बाजार स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बाराबंकी के लोकप्रिय सांसद तनुज पुनिया जी ने फीता काटकर
उद्घाटन किए ।

इस समारोह में उपस्थित तनुज पुनिया जी ने कांग्रेस एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि मत के समय में सभी लोगों अपना मत देने का काम करें, कोई भी व्यक्ति मत देने से छुटे नहीं चुकी एक मत की बहुत बड़ा मान्य होती है, इसलिए सभी कार्यकर्ता मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें, वहीं पर सोनबरसा विधानसभा विधायक प्रत्याशी सरिता पासवान ने कहीं की मैं आप लोग से तमाम महागठबंधन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि यह चुनाव मैं नहीं आप सबों सोनबरसा विधानसभा के जनताओं चुनाव लड़ रहे हैं, हमारी जीत नहीं बल्कि आप तमाम सोनबरसा विधानसभा के मतदाताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मैं तो एक बहन, बेटी, बहू, के समान हूं, ईमानदारी पूर्वक काम करूंगी, मेरा एक ही मुद्दा सबका साथ सबका विकास, कांग्रेस एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद जिंदाबाद का नारे लगाए और जीतने का संकल्प किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुखिया रमेश चंद्र राणा , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पर्यवेक्षक मनोज गौतम, कोसी कमिश्नरी पर्यवेक्षक संजय महाराज, सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया शैलेंद्र यादव, लाल यादाव,भीख पासवान,कृष्णदेव झा, फिरोज आलम, अशोक पासवान, गौतम सागर, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, एवं सभी पंचायत के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं गनमण्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले