
–इस अवसर पर कल्प कथा संस्थान के संचालिका राधे श्री शर्मा के द्वारा दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक मुख्य अतिथि श्री रवि कुमार भार्गव को समान पत्र से किया सम्मानित।
(रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार)
(श्रीमती ज्योति सिंह राघव लद्धाख की रिपोर्ट)
लद्दाख 26 जुलाई 2025
लद्दाख:-प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की असीम कृपा से अनुप्राणित, राष्ट्रभक्ति एवं सनातन संस्कृति के संवर्धन में संलग्न “कल्पकथा साहित्य संस्था” द्वारा कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर “कल्प प्रगीत आनंद – संस्कृत से संस्कृति” नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृत भाषा के माध्यम से राष्ट्रीय शौर्य, वीर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता और सांस्कृतिक चेतना का एक सुवर्णिम अध्याय बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक अयोध्या टाइम्स के संपादक एवं श्री रवि कुमार भार्गव ने अपने मंचासीन वक्तव्य में कारगिल के अमर सपूतों को याद करते हुए कहा, “एक पल के लिए तुझे आना होगा, ये वीर भगत सिंह तुझे आना होगा।”
उन्होंने संस्कृत के परम पावन स्वरों में राष्ट्र के प्रति समर्पण का आह्वान करते हुए कहा, “कारगिलविजयदिवसे राष्ट्रशौर्यस्य स्तवनं कुर्मः, वीरशहीदानां चरणयोः कृतज्ञतार्घं समर्पयाम।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कृत आचार्या श्रीमती विनीता कंवर राठौड़ (कतर, मध्य पूर्व एशिया) का प्रभावी संस्कृत भाषण, जिसने श्रोताओं को भारतीय वाङ्मय की गरिमा से अभिभूत कर दिया। उन्होंने “मौसमी देशभक्ति” पर कटाक्ष करते हुए एक मर्मस्पर्शी काव्य रचना प्रस्तुत की और सभी देशवासियों से आचरण एवं विचार में देशप्रेम को आत्मसात करने का आग्रह किया।संस्था की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि यह आयोजन “जयतु सेनानी! जयतु भारतम्! स्मर्यन्तां सदा ते अमरबलिदानीः!” के संकल्प को पुष्पित करने हेतु था। कार्यक्रम के समापन में कल्पकथा संस्थापक दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा ने संस्कृत में “सर्वे भवन्तु सुखिनः” का पाठ करते हुए सभी अतिथियों, विद्वत्जनों और ऑनलाइन दर्शकों का आभार व्यक्त किया।पवनेश मिश्र के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कल्पकथा परिवार के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जहाँ देश-विदेश से जुड़े साहित्यप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कल्प कथा संस्थान के संचालिका राधे श्री शर्मा के द्वारा दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक मुख्य अतिथि श्री रवि कुमार भार्गव को समान पत्र से किया सम्मानित।