सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

ग्राम प्रधान और स्कूल के कर्मचारियों ने बंद स्कूलो को खुलवाने की मांग की

बरेली । स्कूल के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से बंद हुए स्कूलों को खुलवाने की मांग करते हुए एक मांग पत्र जिला अधिकारी को दिया । बुद्दो देवी , शांति देवी और मोरकली ने बताया ग्राम पंचायत चिंगरी वाल किशन ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के मंजरे नवी नगर में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

बरेली । स्कूल के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से बंद हुए स्कूलों को खुलवाने की मांग करते हुए एक मांग पत्र जिला अधिकारी को दिया । बुद्दो देवी , शांति देवी और मोरकली ने बताया ग्राम पंचायत चिंगरी वाल किशन ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के मंजरे नवी नगर में प्राइमरी स्कूल है।

जिसमे वर्तमान में छात्रो की संख्या 51 बच्चे और गाँव से दूसरे प्राइमरी विधालय की दूरी लगभग दो किलोमीटर है गांव का स्कूल बंद कर दिया गया है गांव का स्कूल नहीं खुलने के कारण बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में बहुत कठनाई हो रही है गांव के प्रधान दीपक भारती, प्रधानाध्यपक अरुण कुमार पाण्डेय , रामपाल मनोज वीरबहादुर सिंह , बृजपाल, गोकिल राम , पूनम , राजवाला, बुद्दो देवी , शांति देवी , मोरकली, नन्हेलाल ने जिला अधिकारी से मांग की है की सरकार द्वारा जो स्कूल बंद किया गया है उसको खोला जाए स्कूल के छात्र और रसोइया सभी परेशान है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले