अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

गांव में नहीं पहुंचा टंकी का पानी ग्रामीणों में आक्रोश

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। हरख ब्लाक के ग्राम पंचायत तमरसेपुर गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन वह शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों को जलापूर्ति सही से नहीं हो पा रही है। हर घर जल की मंशा लिए गांव में पाइप लाइन का विस्तार

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। हरख ब्लाक के ग्राम पंचायत तमरसेपुर गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन वह शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों को जलापूर्ति सही से नहीं हो पा रही है। हर घर जल की मंशा लिए गांव में पाइप लाइन का विस्तार भी कर दिया गया है। शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। मामला जनपद बाराबंकी हरख ब्लॉक के तमरसेपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण और पाइप लाइन का विस्तार तो हुआ कहीं-कहीं तो पाइपलाइन बिछाने के दौरान गांव के अंदर अभी भी टोटी अधुरी पड़ी हुए हैं जो सही नहीं कराया गया,प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम तमरसेपुर व ताहीपुर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। यह पानी टंकी बने हुए दो वर्ष बीत गए।

विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते यह योजना गांव में दम तोड़ती नजर आ रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की पानी सही से नहीं मिल रहा है कहीं-कभी तो
पानी की सप्लाई नही आ रही है
लेकिन जो कि संदीप कुमार वर्मा प्रतिनिधि ने बताया कि तीन दिन से डीजल नही दिया जाता है ग्रामीणों में आक्रोश आ गया है

अधिकारियों की मनमानी के चलते हो रहा है,ग्रामीणों द्वारा जल निगम उच्च अधिकारी को संपर्क करने की कोशिश की परन्तु फोन नहीं रिसीव हुआ,ग्रामीण पानी के लिए त्राहि,त्राहि कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया अगर पानी अगर सही से नहीं मिलेगा तो जल्द ही जल मंत्री से शिकायत की जाएगी

“महिलाये दूर से ढोकर है लाती पानी”

महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। दूर से ढोकर घरों तक पानी लाया जाता है। गर्मियों के मौसम में यह समस्या सबसे अधिक होती जा रही है। गांव में पानी की टंकी बनने से ग्रामीणों में खुशी थी,लेकिन पानी नहीं मिलने से निराश हैं।
ग्रामीणों ने नल-जल योजना को शुरु कराए जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले