अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

संगठन सृजन अभियान ब्लाक बनीकोडर कांग्रेस कमेटी हुई बैठक

दैनिक अयोध्या टाइम्स रामसनेहीघाट,बाराबंकी। विकास खंड बनीकोडर,विकास खंड दरियाबाद,विकास खंड पूरे डलई मे कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत बैठक आयोजित की गई ।विकासखंड बनीकोडर के कोटवा सड़क सिदौर रोड पर सुदर्शन मार्केट पर मीटिंग आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नुकल दूबे

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

रामसनेहीघाट,बाराबंकी। विकास खंड बनीकोडर,विकास खंड दरियाबाद,विकास खंड पूरे डलई मे कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत बैठक आयोजित की गई ।विकासखंड बनीकोडर के कोटवा सड़क सिदौर रोड पर सुदर्शन मार्केट पर मीटिंग आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नुकल दूबे ने युवाओ के जोश की सराहना करते हुए कि जब जोश के साथ होश और मार्ग दर्शन जुडता है। तभी सफलता सुनिश्चित होती है ।उन्होंने बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो को आत्मसात करने का आह्वान किया। राहुल गांधी देश के हित मे संघर्षरत है और राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलकर देश को प्रगति की राह पर ले जाएगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि आज का नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है ।इतिहास गवाह है कि कोई भी आंदोलन नौजवानों के बिना सफल नही हुआ। इस मौके पर उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान,जिला सचिव मिथिलेश गौतम,ब्लाक अध्यक्ष भानू वर्मा, ब्लाक प्रवक्ता मनीष रावत,बलराम,रेखा वर्मा,नीतू रावत,हरिनाम चौरसिया,राज बख्श मिस्त्री,प्रमोद यादव, मस्तराम,पदुम नाथ शुक्ला, अकील अहमद,सुदर्शन वर्मा, मोहम्मद शरीफ,विकास वर्मा, सुभाष चन्द्र आदि लोगो मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले