मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

स्टेशनरी पाकार बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के पूर्व प्राथमिक विद्यालय देवगांव मे नवनिर्माण युवा ब्रिगेड युवा सामाजिक संगठन के तत्वावधान में लगातार किये जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों के क्रम में दिनांक 26.07.2025 से शिक्षा के लिए खासकर महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोलने वाली क्रांति

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, July 26, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के पूर्व प्राथमिक विद्यालय देवगांव मे नवनिर्माण युवा ब्रिगेड युवा सामाजिक संगठन के तत्वावधान में लगातार किये जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों के क्रम में दिनांक 26.07.2025 से शिक्षा के लिए खासकर महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोलने वाली क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले की स्मृतियों को आगे बढ़ाने के प्रयास का संकल्प लेकर क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले प्राथमिक शिक्षा प्रोत्साहन मुहिम का शुभारंभ पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक विजय प्रताप सिंह के माध्यम से उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव से किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री वितरित हुई, साथ ही ग्राम प्रधान व विद्यालय
स्टाफ के साथ विद्यालय परिसर में शमी का पौधा रोपित कर, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया गया। प्रधान को व प्रधानाचार्या जी को विधिवेत्ता बाबा साहब,व माता सावित्री बाई फुले का चित्र भेंट किया गया एवं मिशन हरियाली के संयोजक पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह द्वारा संगठन के मुखिया को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से ग्राम प्रधान आनंद कुमार सिंह,संगठन के अध्यक्ष रजनीश वर्मा,महासचिव सूरज वर्मा विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन विकास वर्मा,अर्चना मौर्य,स्वप्निल वर्मा विद्यालय परिवार,सहित समस्त शिक्षक गण जिलाध्यक्ष शिवा यादव,अमन वर्मा,अंकित वर्मा,विपिन सिंह,कपिल वर्मा,धर्मेश कुमार वर्मा,सुनीत वर्मा,शिवम,रानू वर्मा आदि उपस्थिति रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले