मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,एवं व्याख्यान का हुआ आयोजन

दैनिक अयोध्या टाइम्स बरेठी बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के द्वारा आयोजित पुरातत्व अभिरुचि कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी बाराबंकी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,एवं व्याख्यान का आयोजन डॉ.मनोज कुमारयादव सहायक पुरातत्व अधिकारी लखनऊ के संयोजकतव में सम्पन्न हुआ। जिसमे लगभग 200

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बरेठी बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के द्वारा आयोजित पुरातत्व अभिरुचि कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी बाराबंकी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,एवं व्याख्यान का आयोजन डॉ.मनोज कुमारयादव सहायक पुरातत्व अधिकारी लखनऊ के संयोजकतव में सम्पन्न हुआ। जिसमे लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंशिका यादव प्रथम स्थान शैलेश यादव द्वितीय तथा स्थान चंचल वर्मा ने तृतीयस्थान प्राप्त किया इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में अनुज प्रथम रितेश द्वितीय एवं दिव्यांशी यादव ने तृतीयस्थान प्राप्त किया है,प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देखकर पुरस्कृत किया गया। जिसे पाकर विद्यार्थियों के चहरे खिल गये वहीं प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देखकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर डॉ मनोज कुमार यादव ने बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता के बारे में विस्तार से चर्चाकरते हुए बच्चोंको बताया कि भारत वर्ष सैकड़ों वर्षों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहने के बावजूद अपनी संस्कृति व सभ्यता को बरकरार रखा इसीलिए कहा गयाहैकि यूनान-ओ मिश्र-ओ रोमा सब मिट गये जंहा से अबतक मगर है बाकी नामो निशा हमारा,कुछ बात है कि हस्ती मिटतीनहीं हमारी। इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में मोबाइल छायाचित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग लगभग 800 बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया है। जिसका अवलोकन सुरेंद्रकुमारवर्मा,प्रेम कुमार यादव,हिमांशु चतुर्वेदी,बलराम सिंह,राहुल वर्मा मनीष यादव,आराधना यादव,पारुल सिंह,खुशबू सिंह, शिवानी वर्मा,शालू यादव,अनुराग अभिषेक आदि ने किया। कार्यक्रमके अंत मे विद्यालयप्रबन्धक योगेंद्र बहादुर सिंह विसेन ने समस्त आगन्तुकों व विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले