सुवेश सुपौल बिहार
बिहार । सुपौल जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित दैनिक जागरण कार्यालय के सामने बहुजन समाज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन 43 सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी श्री सुशील कुमार एवं बसपा के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सम्पन हुआ।
विधान सभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बहुजन समाज पार्टी की कुमारी मायावती ने स्पष्ट तौर पर कही है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार अगर बिहार में बनती है, तो सभी भूमिहीन परिवार को दो एकड़ जमीन दिया जाएगा ।
साथ ही संविधान को 100% जमीन पर उतारा जाएगा। वहीं बसपा के 43 सुपौल विधान सभा से प्रत्याशी सुशील कुमार ने कहा कि बहुजन समाज के लोग हजारों साल से देश में मनुवादी विचार के शिकार है । सुपौल में घुस खोरी एवं भ्रष्टाचार जिले के सभी विभागों मे हो रहे है जिससे आम जनता परेशान है, बिना पैसा का कोई काम नही हो रहा है जिससे मुक्ति दिलाना प्रथम कार्य है, साथ ही कहा कि बैरिया मंच सुपौल से मरौना जाने के लिए 80 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। वही अगर बैरिया मंच से मरौना को जोड़ा जाय जिससे दोनो के बीच मात्र. 10 किलोमीटर रह जाएगी।
इस मोके पर पार्टी के जिला प्रभारी गौपाल क्रांति, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, जिला महासचि रोहित कुमार, सुपौल प्रखड अध्यक्ष मनोज राम, संतोष राम,शिवचन्द्र राम, उपेन्द्र मंडल, योगेन्द्र राम, रामचरित्र राम दिलीप कुमार दास, संतोष कुमार चौधरी, जयप्रकाश यादव,रोशन कुमार, विनोद मंडल,गोतम कुमार, कन्हेया चौधरी सहित कई पार्टी के लोग मौजूद थे ।






