संवाददाता/ आनंद गौड़
सगड़ी (आजमगढ़): आज़ादी की लड़ाई में अमर गाथा लिखने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सगड़ी तहसील क्षेत्र में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और गांव-गांव एक-एक वृक्ष रोपित किया गया।
सुबह 10 बजे शासन के निर्देश पर विकासखंड अजमतगढ़ के शहीद स्मारक स्थल पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। इसी क्रम में बड़ा गांव पुना पार में शहीद सौदागर सिंह की प्रतिमा पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह व ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया।
वहीं नाथूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी गांवों में एक-एक वृक्ष अवश्य रोपा जाए।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा, उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वास सहित दर्जनों कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।






