सुस्मित मुन्ना संवाददाता सुपौल
बिहार। सदर अस्पताल, सुपौल में National Newborn Week Celebration 2025 के अवसर पर दिनांक 22.11.2025 को Newborn के संबंध मे विस्तृत जानकारी ANM School के छात्राओं एवं पिरामल फाउंडेशन के द्वारा नुक्कर नाटक & गीत के माध्यम से बताया गया कि नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि जन्म के बाद पहले 7 दिनों तक नवजात को नहीं नहलाना चाहिए, नाल पर किसी भी प्रकार का पदार्थ नहीं लगाना चाहिए, और शिशु को सर्दी से बचाने के लिए कंगारू मदर केयर (KMC) का उपयोग बेहद लाभदायक है।
साथ ही यह भी बताया गया कि जन्म के पहले 1 घंटे के भीतर बच्चे को माँ का दूध अवश्य पिलाना चाहिए, क्योंकि यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसके बाद 6 महीने तक शिशु को केवल माँ का दूध ही देना चाहिए, इसमें पानी, शहद या कोई अन्य भोजन नहीं देना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को नवजात की सही देखभाल, साफ-सफाई और तापमान बनाए रखने के सरल उपाय भी समझाए गए। इस मौके पर श्री बाल कृष्ण चौधरी, जिला योजना समन्वयक-जिला कार्यक्रम प्रबंधक/ रंजीत कुमार जयसवाल/पिरामल फाउंडेशन से चन्दन कुमार / गाँधी फेलो / एवं अन्य उपस्थित थे।




