स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री - ‘Jolly LLB’ पहुंचे कानपुर शहर, अक्षय कुमार कानपुरिया लुक में नजर आए, देखने के लिए उमड़ी भीड़स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री - ‘Jolly LLB’ पहुंचे कानपुर शहर, अक्षय कुमार कानपुरिया लुक में नजर आए, देखने के लिए उमड़ी भीड़

मरौचा तेतारपुर के अतिरिक्त भवन में कंप्यूटर प्रशिक्षण सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण सोलर आटा चक्की का उद्घाटन (प्रधान दिनेश कुमार मौर्या)

ब्यूरो चीफ एस बी यादवअमेठी/जगदीशपुर| विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित अतिरिक्त हाल में सार्वजनिक पुस्तकालय कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं महिलाओं के लिए कढ़ाई सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं सोलर शक्ति केंद्र तथा सोलर आटा चक्की का भव्य उद्घाटन समारोह किया गया। जिसके मुख्य अतिथ जगदीशपुर विधान सभा विधायक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, September 5, 2025

Amethi Breaking News

ब्यूरो चीफ एस बी यादवअमेठी/जगदीशपुर| विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित अतिरिक्त हाल में सार्वजनिक पुस्तकालय कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं महिलाओं के लिए कढ़ाई सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं सोलर शक्ति केंद्र तथा सोलर आटा चक्की का भव्य उद्घाटन समारोह किया गया। जिसके मुख्य अतिथ जगदीशपुर विधान सभा विधायक सुरेश पासी जी व विशेष अतिथ के रूप में विकासखंड जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख श्री राजेश विक्रम जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसको लेकर क्षेत्र में महिलाओं एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी।

ग्राम प्रधान दिनेश मौर्या ने बताया कि झसकी लागत लगभग 35 लTख रुपए की योजना के तहत सभी सिस्टमों का निर्माण किया गया। जिसके खुलने से शिक्षक वर्ग की बेटियां ग्रामीण क्षेत्र की बहू बेटियों व लड़कों के लिए यह योजना उच्चशिखर कामयाबी की ओर आकर्षित करेगी। क्यों कि आज का युग कंप्यूटरी कृत का जमाना होने के चलते यह योजना क्षेत्र में अति आवश्यक थी। जिले में यह योजना प्रथम स्थान पर मानी गई है योजना के तहत कई ग्राम सभाएं चयनित की गई थी जिसमें ग्राम सभा मरौचा ततारपुर के ग्राम प्रधान श्री दिनेश कुमार मौर्य के अथक प्रयासों के द्वारा यह योजना लगाई गई। जिसका उद्घाटन आज दिनांक 23 अगस्त को संपन्न किया गया।

उद्घाटन के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष एवं क्षेत्र के काफी गण लोग उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम प्रधान उमापति तिवारी ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष जिला अमेठी एडियो पंचायत ओमप्रकाश विकासखंड जगदीशपुर सिद्धार्थ मौर्य,नान्ह तिवारी, विजेंद्र मौर्य, गौरी शंकर मौर्य ग्राम प्रधान कचनाव, ग्राम प्रधान सिरियारी दाता राम मोरिया, कन्हैया यादव, रामदेव यादव, एवं क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उक्त मौके पर मौजूद रहे