अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
मुसाफिरखाना,
क्षेत्र की शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर मुसाफिरखाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति, सभी दुर्गा पूजा समितियां एवं शासन प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुसाफिरखाना के क्षेत्राधिकारी (सी ओ) अतुल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। और आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं हैं अवगत कराई गई हैं सारी समस्याओं का जल्द ही निदान किया जाएगा,वही मुसाफिरखाना तहसील के तहसीलदार राहुल सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन आपके साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी कहीं भी कोई भी समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए सभी दुर्गा पूजा समितियां को प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया , श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन द्वारा सहयोग मिलेगा जो भी समस्याएं आई हैं उसे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा वहीं केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के युवा सेवा अध्यक्ष राहुल कौशल विद्यार्थी ने सभी की समस्याओं को लिखा और सारी समस्याओं को प्रशासन को अवगत करवाया जिसमें दुर्गा पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था बिजली आपूर्ति साफ सफाई यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के नौ रूपों की नौ रातों तक की जाने वाली पूजा से है, जिसमें भक्त मां के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख- समृद्धि की कामना करते हैं। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जिसमें संरक्षक सुरेश अग्रहरि (भट्ठा वाले), वासु अग्रहरि, उदय सिंह, कपिल टंडन,राजू अग्रहरि, अंशुमान टंडन, बृजेश अग्रहरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे






