अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 12 सितम्बर 2025 को क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के तीन वाहनों सहित दो अभियुक्तों को दबोच लिया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि करपिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों – देशराज (20 वर्ष) निवासी पलिया पूरब थाना मुसाफिरखाना तथा साहिल कुमार (23 वर्ष) निवासी बीबीगंज, थाना कुड़वार, सुलतानपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा साथी सूरज यादव उर्फ आदि यादव फरार होने में सफल रहा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर बेचते थे। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को हीरो एचएफ डीलक्स, 4 अगस्त को स्पेलेण्डर प्लस (UP 44 AE 7026), 10 अगस्त को स्कूटी (UP 44 V 3751) तथा 14/15 अगस्त को अपाचे (UP 36 J 2501) चोरी की गई थी। इनमें से तीन वाहन पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए, जबकि एचएफ डीलक्स फरार अभियुक्त के पास है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मुसाफिरखाना में मु0अ0सं0 244/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, उ0नि0 राजेश श्रीवास्तव, हे0का0 नीरज यादव, हे0का0 गगन शुक्ला, हे0का0 अमित यादव व का0 विवेक सिंह चौहान।