अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
मुसाफिरखाना में श्री गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है आखिरी दिन मुसाफिरखाना के चा राजा समिति के आयुष मोदनवाल द्वारा छप्पन भोग , जागरण व महाआरती द्वारा किया गया जिसमें मुसाफिरखाना चा राजा की समिति ने श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के युवा सेना अध्यक्ष राहुल कौशल विद्यार्थी का स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया वहीं श्री गणेश पूजा समिति अशोक अग्रहरि वार्ड नंबर 2 द्वारा महा आरती प्रतियोगिता में श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह व युवा सेवा अध्यक्ष राहुल कौशल विद्यार्थी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया जगह-जगह पर प्रसार वितरण हुआ जिसमें बजरंग दल ग्रुप मुसाफिरखाना चा राजा के दरबार में भव्य आरती विशाल पासवान,किशन अग्रहरी, सत्यम गुप्ता, राज अग्रहरी ,पवन यादव शिवांश अग्रहरि, सूर्यांश अग्रहरि आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
श्री गणेश उत्सव के आखिरी दिन जगह-जगह पर आरती व जागरण हुए
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह मुसाफिरखाना में श्री गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है आखिरी दिन मुसाफिरखाना के चा राजा समिति के आयुष मोदनवाल द्वारा छप्पन भोग , जागरण व महाआरती द्वारा किया गया जिसमें मुसाफिरखाना चा राजा की समिति ने श्री केंद्रीय दुर्गा