स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्रीस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री

अमेठी में भीषण सड़क हादसा, कार ट्रक में घुसी; तीन युवकों की दर्दनाक मौत

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। हादसा बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 60.1 के पास सुबह लगभग चार बजे हुआ, जब गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रही

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह

अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। हादसा बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 60.1 के पास सुबह लगभग चार बजे हुआ, जब गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक ब्रेजा कार (यूपी 78 ईजे 3003) तेज रफ्तार में सामने चल रहे ट्रक (एचआर 38 एएफ 8233) में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवक बुरी तरह फंस गए।

सूचना मिलते ही बाजार शुक्ल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह हादसा रफ्तार और लापरवाही का नतीजा प्रतीत हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक बाजार शुक्ल अभिनेष कुमार ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह ट्रक में धंस गई थी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान उनके पास से मिली आईडी के आधार पर की। मृतकों में अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसन्त लाल निवासी आई-1184, वर्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर, विनय दुबे पुत्र रामकिशोर दुबे निवासी आई ब्लाक आई-124, थाना बर्रा, कानपुर और विमल पुत्र राम सुंदर पांडेय निवासी एलडी/113/114ए, सेक्टर-एफ, पराग डेयरी, लखनऊ शामिल हैं। तीनों युवक अपने निजी कार्य से लखनऊ की ओर जा रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास शुरू कर दिया है। एक्सप्रेसवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।