देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप - भनौली में निकला अमारी का जुलूस, अज़ादारों ने पेश किया अलविदाई पुरसादेवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप - भनौली में निकला अमारी का जुलूस, अज़ादारों ने पेश किया अलविदाई पुरसा

हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह मुसाफिरखाना : लखनऊ के हरदोई रोड स्थित लाल मस्जिद के पीछे का हिज़ा हॉस्पिटल लगातार समाजसेवा की मिसाल पेश कर रहा है। सोमवार को मुसाफिरखाना के भनौली गांव में अंजुमन सिपाहे हुसैनी के तत्वावधान में अमारी का जुलूस निकाला गया, जिसमें हज़ारों

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, September 1, 2025

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना : लखनऊ के हरदोई रोड स्थित लाल मस्जिद के पीछे का हिज़ा हॉस्पिटल लगातार समाजसेवा की मिसाल पेश कर रहा है। सोमवार को मुसाफिरखाना के भनौली गांव में अंजुमन सिपाहे हुसैनी के तत्वावधान में अमारी का जुलूस निकाला गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसी मौके पर हिज़ा हॉस्पिटल ने जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया और ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।

कैंप में लखनऊ के जाने-माने डॉक्टरों ने लोगों की जांच कर उनका उपचार भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और मेडिकल सुविधा का लाभ उठाया। लोगों ने हिज़ा हॉस्पिटल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में जहां इलाज महंगा हो गया है, वहां इस तरह के सामाजिक कदम बेहद राहत देने वाले हैं।

हॉस्पिटल के संचालक अली हैदर ने कहा कि “हिज़ा हॉस्पिटल का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि समाज की सेवा करना है। हम समय-समय पर ऐसे कैंप लगाकर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराते रहेंगे।”

इस सेवा कार्य में डॉ. समर रज़ा, डॉ. अंबरीन फातेमा, डॉ. रज़ा मेंहदी, डॉ. असद अब्बास, डॉ. दानिश मिर्ज़ा, डॉ. नईम, ऑप्टोमेट्रिस्ट हसनैन हैदर, आईसीयू टेक्नीशियन जीतेंद्र समेत हॉस्पिटल का पूरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया और ज़रूरी दवाइयां प्रदान कीं।