
डीपीआरओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर लिया जायजा
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ चंद्रप्रकाश
आगरा। जनपद के ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरौल के आसपास हो रहे भीषण जलभराव की समस्या से स्थानीय वाशिंदे और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में किसान नेता श्याम सिंह चाहर के धरने के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा जलभराव की।समस्या का संज्ञान लेकर स्थानीय प्रतिनिधिमंडल कोनसाथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया था। बताया जाता है कि कैबिनेट मंत्री की मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता के उपरांत ग्वालियर रोड के दोनों तरफ संबंधित विभागों द्वारा नाला बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उधर बरसात के इस मौसम में हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु भी प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीपी आरओ मनीष कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हरीश कुमार, सहायक विकास अधिकारी दिनेश चंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से ग्वालियर रोड पर जलभराव का जायजा लिया। सचिव नीतू शर्मा को लगातार पंपसेट लगाकर जलभराव को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी सूरत में जलभराव नहीं होने देने और मौके पर गड्ढों को शीघ्र भरवाने की बात कही। डीपीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि सम्बंधित विभागों के समन्वय से यहां पर ज्वलंत समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र होगा। दोनों तरफ नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एनएचएआई द्वारा पीडब्ल्यूडी को भी सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर, ग्राम प्रधान गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।