मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

135 करोड़ जुटाकर एग्रोलाइफ करेगी वर्किंग कैपिटल मज़बूत

30 सितंबर से खुलेगा एडवांस एग्रोलाइफ का आईपीओ

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 28, 2025

Advance Agrolife IPO to open on September 30

मुंबई (अनिल बेदाग): एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड अपना पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 30 सितंबर 2025 को निवेशकों के लिए खोल रही है, जो 3 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने ₹10 अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर के लिए मूल्य दायरा ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 150 शेयरों और उसके गुणकों में आवेदन कर सकते हैं।

इस आईपीओ के तहत 19,285,720 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इससे जुटाई जाने वाली लगभग ₹135 करोड़ की राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट ज़रूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

2002 में स्थापित यह कंपनी एक प्रमुख कृषि-रसायन निर्माता है, जो फसलों के पूरे जीवनचक्र को ध्यान में रखते हुए विस्तृत उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध कराती है। इसके उत्पाद खरीफ और रबी दोनों मौसमों में अनाज, सब्ज़ियों और बागवानी फसलों के लिए उपयुक्त हैं।

31 मार्च 2025 तक, कंपनी 410 जेनेरिक रजिस्ट्रेशन हासिल कर चुकी है, जिनमें 380 फ़ॉर्मूलेशन ग्रेड और 30 तकनीकी ग्रेड पंजीकरण शामिल हैं। इसका पोर्टफोलियो कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी और पादप वृद्धि नियामकों जैसे प्रमुख उत्पादों से भरा हुआ है। इसके अलावा, कंपनी सूक्ष्म पोषक उर्वरक और जैव उर्वरक भी बनाती है।

एडवांस एग्रोलाइफ अपनी एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं के माध्यम से तकनीकी ग्रेड और फ़ॉर्मूलेशन ग्रेड दोनों तरह के कृषि-रसायन उत्पादों का उत्पादन करती है, जिससे इसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलती है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले