पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी | जिला सक्ती विकास खण्ड डभरा क्षेत्र ग्राम पंचायत कांसा में धौराभांठा रोड मोहल्ला वासी द्वारा श्री गणेश जी का शोभा यात्रा बाजा गाजा के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना का जयकारा लगाते हुए ग्राम के हर गली चौक चौराहे में घुमाते हुए पनखती तालाब के पास पहुंचा श्री गणेश जी का जयकारा कर आखिरी बार गुरु रुपनारायण बैरागी और विध्नकर्ता पुरुष एवं महिला यूवा यूवति द्वारा पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना का बार बार जयकारा लगाते हुए तालाब के बीच में ले जा कर अन्दर विर्सजन किया गया और वही मोहल्ला वासी एवं ग्रामवासि अगले बरस जल्दी आने का प्रार्थना किया और वही प्रसादी वितरण किया गया |







