सहारनपुर। भारी बारिश के बीच मंगलवार को छडियों की भन्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। 26 छडियों का भव्य श्रगार और पूजा अर्चना के बाद सभी छडिया अपने अपने स्थानों से होकर शुगर मिल चौकी के पास इकठा हुई वहाँ सभी छडियों का भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता समाज सेवी व श्री गुग्धा म्हाडी सुधार सभा के चौधरी अनिल प्रताप सैनी द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके उपरांत सभी छडिया वहाँ से नेजे के साथ म्हाडी स्थल पर पहुंची। इस मौके पर महामंत्री विनय सिघंल, राजकुमार सैनी, जगबहादुर, मुकेश दिक्षित, प्रदीप सैनी, भारत कर्णवाल, विकास हसनपुर, रवि प्रधान, मोनू पड़ित, अकिंत धारिया, प्रमोद आर्य, मुकेश सैनी, अनिल सैनी धानवा, संजय सैनी सैदपुरा, यश सैनी, अभिनव सैनी, अनिरूध सैनी, मोनी सैनी आदि मौजूद रहे।