अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

छठ घाट पर होगा छठ पूजा का भव्य आयोजन

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने किया छठ घाट का निरीक्षण

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 13, 2025

A grand celebration of Chhath Puja will be held at Chhath Ghat.

चिराग भाटिया /रविंदर खुराना
सहारनपुर।
गंगोह रोड़ स्थित बड़ी नहर पर छठ पूजा का त्यौहार भव्य रुप से आयोजित किया जायेगा। इसके लिए महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों के साथ छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि आज गंगोह रोड स्थित छठ पूजा घाट पर पहुंचे और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। नदी पर पुल निर्माण कार्य चलने के कारण व्यवस्थाओं में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। पूर्वांचल समिति के पदाधिकारियों के सुझाव पर घाट तक पहुंचने के लिए पुल से रैम्प बनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने नदी एवं घाटों की साफ सफाई कराकर रंगाई-पुताई के साथ उसका पूरा सौंदर्यीकरण करने पर भी जोर दिया। नगरायुक्त ने श्रद्धालुओं के स्वागत को गंगोह रोड पर शुगर मिल पुलिस चौकी व महाड़ी सहित पांच भव्य गेट बनवाने, दीपोत्सव की तरह घाट व आसपास प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

महापौर ने नदी में जगह-जगह इकट्ठा हुई मिट्टी को निकालकर घाट के किनारों का मिट्टी से भराव कराकर समतल करने, घाट पर भव्य मंच बनाने, श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ लगाने तथा आस पास श्रद्धालुओं का स्वागत करने वाले फलेक्स लगवाने आदि की व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए।

पूर्वांचल समिति के पदाधिकारियों हरिशरण तिवारी, संदीप रावत, रमाशंकर सिंह, राकेश राणा, सोनू सिंह, मातम यादव, राजा यादव, अनिल गिरि, अभिषेक सिंह, भारत यादव, अवधेश तिवारी, दीपक कुमार, ठाकुर प्रिंस सिंह, संतोष चौहान, हेमंत यादव आदि द्वारा दिए गए सुझावों पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में और भी कई निर्देश दिए।

इस दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव चौधरी के अलावा पार्षद नीरज शर्मा, वीरेंद्र उपाध्याय, समीर अहमद, पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण आदि शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले