'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा

गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक संत सभा में सजा अलौकिक कीर्तन दरबार

शहर के प्रसिद्ध प्राचीन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक संत सभा, ताजगंज में आज धन-धन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक अलौकिक एवं भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ चंद्रप्रकाश
आगरा। शहर के प्रसिद्ध प्राचीन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक संत सभा, ताजगंज में आज धन-धन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक अलौकिक एवं भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आगरा शहर के सुप्रसिद्ध कीर्तनीय भाई हरपाल सिंह जी मेहर, जो पावन तपोभूमि सचखंड श्री गुरु हेमकुंड साहिब जी के हजूरी रागी भी हैं, ने अपनी मधुर वाणी में निरोल गुरबाणी का गायन कर संगत को भावविभोर कर दिया,

भाई हरपाल सिंह जी ने “गुरु रामदास रखो शरणाईं” शब्द से कीर्तन की शुरुआत करते हुए गुरु रामदास जी के नाम की धूनी लगाई, इसके उपरांत उन्होंने “भगत तेरे सब प्राण पत्त प्रीतम तू भक्तन का प्यारा” तथा “गुरु की महिमा कथन ना जाए” जैसे भावपूर्ण शब्दों का गायन कर संगत को निहाल किया, संगत ने जयकारों की गूंज के साथ कीर्तन का भरपूर आनंद लिया,

ज्ञानी जोगिंदर सिंह जी द्वारा धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे सरबत के भले की अरदास की गई, हुकमनामे के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया, जिसमें सभी धर्मप्रेमियों ने एक पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया,
इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति के प्रधान बृजमोहन अरोड़ा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, राजू सलूजा, सरदार बिजेंद्र सिंह बाबा, सिद्धार्थ अरोड़ा, राजीव कोहली,विजय मोटवानी, शंकरलाल आसवानी, अमनप्रीत सिंह, भरत ज्ञानचंदानी, हरीश तुलसानी, अशोक मोटवानी, त्रिलोचन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले