संजू राठौड़ का गाना “सुंदरी” बना सेंसेशन

“गुलाबी साड़ी” के बाद अब “सुंदरी” से छाए संजू राठौड़

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

ब्रेन सर्जरी ने दिलाई 10 साल पुराने दर्द से राहत ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जूझते सोशल वर्कर को नई जिंदगी मुंबई (अनिल बेदाग): ग्लेनेईगल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने समय पर की गई सफल ब्रेन सर्जरी से 56 वर्षीय सोशल वर्कर सुशील वर्मा को असहनीय दर्द से निजात दिलाई। पिछले दस वर्षों से वे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, जिसे दुनिया की सबसे तीव्र दर्द वाली स्थिति माना जाता है। सुशील वर्मा कई सालों तक चेहरे में बिजली के झटकों जैसे दर्द से जूझते रहे। शुरुआती दिनों में बीमारी की सही पहचान नहीं हो सकी। दांत निकलवाने से लेकर तरह-तरह की दवाइयां लेने तक सब कुछ आजमाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दर्द इतना बढ़ गया कि उन्होंने खाना, बोलना और हंसना तक छोड़ दिया। धीरे-धीरे वे डिप्रेशन में चले गए और जिंदगी खत्म करने तक का विचार करने लगे। डॉक्टरों की टीम और सटीक सर्जरी ग्लेनेईगल्स अस्पताल के इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजी व हेड, न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन विभाग के डायरेक्टर डॉ. नितिन डांगे, डॉ. कुणाल भाटिया और डॉ. मयूर घराट ने मरीज की जांच कर पाया कि उनके मस्तिष्क की एक नस पर धमनी दबाव डाल रही थी। इसके इलाज के लिए माइक्रोवास्कुलर डीकम्प्रेशन (MVD) सर्जरी की गई। इस प्रक्रिया में नस को दबाव से मुक्त कर सुरक्षा कुशन लगाया गया। करीब तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद सुशील को तुरंत दर्द से राहत मिल गई। मरीज की खुशी और डॉक्टरों का संदेश सुशील वर्मा का कहना है, “पिछले 10 साल तक मैंने असहनीय दर्द सहा, जिससे जीवन नर्क बन गया था। लेकिन डॉक्टरों की मेहनत की वजह से आज मैं बिना दवा और बिना दर्द के सामान्य जीवन जी रहा हूं। यह मेरे लिए नई जिंदगी है।” डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि अगर समय रहते सही इलाज न किया जाए तो मरीज को कमजोरी, वजन कम होना और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि एमवीडी सर्जरी समय पर की जाए तो मरीज का जीवन पूरी तरह बदल सकता है। After “Pink Sari” now Sanju Rathod is famous with “Sundari”

मुंबई (अनिल बेदाग): मुंबई में आयोजित यूट्यूब फैनफेस्ट 2025 संगीत प्रेमियों के लिए यादगार रात साबित हुई। इस महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण बना युवा स्टार संजू राठौड़ का नया ट्रैक “सुंदरी”, जिसका धमाकेदार लाइव लॉन्च किया गया। हजारों दर्शकों के सामने पहले इस गाने का म्यूजिक वीडियो बड़े पर्दे पर दिखाया गया और उसके बाद संजू ने जब मंच पर लाइव परफॉर्म किया तो पूरा एरिना झूम उठा। परफॉर्मेंस के दौरान संजू ने अपने सुपरहिट गाने “गुलाबी साड़ी” और “शैकी” भी गाए, जिससे दर्शकों का जोश चरम पर पहुंच गया।

“सुंदरी” की खासियत

संजू राठौड़ ने इस गाने को खुद गाया और कंपोज़ किया है, जबकि इसे जी स्पार्क  ने प्रोड्यूस किया है। “सुंदरी” मराठी फोक की जड़ों को पॉप म्यूज़िक की ऊर्जा और आर एंड बी के स्मूद फ्लो के साथ जोड़ता है। दमदार विजुअल्स और एडवांस्ड वीएफएक्स इसे सिर्फ गाना नहीं, बल्कि विजुअल एक्सपीरियंस भी बनाते हैं।

लॉन्च पर संजू ने कहा, “‘गुलाबी साड़ी’ और ‘शैकी’ से मिले प्यार ने मुझे और बड़ा सोचने की प्रेरणा दी। ‘सुंदरी’ मेरे दिल के करीब है क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति की झलक है और साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को भी आकर्षित करता है। यूट्यूब फैनफेस्ट जैसे मंच पर इसे लॉन्च करना बेहद खास था। हजारों लोगों को पहली बार लाइव ‘सुंदरी’ पर थिरकते देखना एक अविस्मरणीय पल था।”

 “सुंदरी” का भव्य प्रीमियर इस बात का सबूत है कि बिलीव कलाकारों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और उनकी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस साल के यूट्यूब फैनफेस्ट में संजू राठौड़ के साथ कई लोकप्रिय हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें कुशा कपिला, फराह खान, पायल धरे, आदित्य कुलश्रेष्ठ (कुल्लू), अंशु बिष्ट , करिश्मा गंगवाल , शक्ति मोहन और लिसा मिश्रा जैसे नाम शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले