कलीनगर/पीलीभीत। बिजली पोल और कनेक्शन न मिलने पर भर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कनेक्शन के लिए जिलधिकारी को पत्र भेजा है।
पूरनपुर ब्लांक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गभिया सहाई के राजस्व ग्राम कँजिया सिंहपुर में मेन रोड से सपन मंडल के घर तक एवं अमल विश्वास के खेत से रबिन सरकार के घर तक रहने वाले लोगों को बिजली पोल और कनेक्शन किसी सुविधा नहीं मिल पा रही है।
जिसके चलते उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं। लेकिन अभी तक बिजली पोल और कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।जिसके चलते रात्रि के दौरान अंधेरे में गुजारना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि लगभग 15 बिजली पोलों की जरूरत है। प्रत्येक घर में कनेक्शन की जरुरत हैं।
सोमवार को पोल व कनेक्शन न मिलने से नाराज दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर जिलाधिकारी को पत्र भेज कर समस्या का निस्तारण कराया जाने की मांग की है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रिति सिकदार,कालिदास विश्वास, अमल विश्वास, जीवन वैरागी, सपन मंडल, गोविन्द वैरागी,केना वैरागी,रविन,सारथी,पूजा सहित कई शामिल रहे।