​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

कांग्रेस का संघर्ष अभियान शुरू

घर घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

Bareli Breaking News

बरेली । कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए तेजी से मंडल और नगर वार्ड स्तर पर संगठन निर्माण शुरू कर दिया है। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक रोटरी भवन पर उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत संगठनात्मक मजबूती और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से ब्लॉक एवं नगर कमेटियों के गठन, साथ ही मंडल कमेटियों के गठन की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में भाजपा पर चुनाव में धांधली करने और किसान, नौजवान, गरीब विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा एवं नोडल प्रभारी अदनान ख़ान उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए ठोस सुझाव दिए और कहा कि जब तक संगठन की जड़ें बूथ पर मजबूत नहीं होंगी, तब तक जनसंघर्ष को निर्णायक रूप से नहीं लड़ा जा सकता ।

उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है और चुनाव आयोग भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव गांव गली गली राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा।भाजपा के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम सभी को करना होगा। उन्होंने कहा कि जो नेता कांग्रेस की बैठकों में आएंगे, कार्यक्रमों में आयेंगे उन्हीं को जिला और प्रदेश स्तर तक जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ सभी को काम करना होगा, अनुशासनहीनता कतई स्वीकार नहीं होगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक बल उसके कार्यकर्ताओं में निहित है। संगठन को गांव-गांव, गली-गली तक सक्रिय करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुनें और कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। जिला स्तर पर आम आदमी की लड़ाई लड़ने के लिए हम सदैव तत्पर हैं।कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया और कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदान और सेवा का इतिहास है, इसलिए हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर लोगों की आवाज़ बनना होगा।

बैठक में संगठन सृजन अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और विभिन्न ब्लॉकों एवं नगरों के जिम्मेदार पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना को सौपीं गई । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा. प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी. प्रेम प्रकाश अग्रवाल. जिला उपाध्यक्ष राजन उपाध्य. नाहिदा सुल्ताना. मुज्जमिल खान. इकबाल रजा खां. इल्यास अंसारी. पाकीजा खां. सुरेश बाल्मीकि. कोषाध्यक्ष कमरूददीन सैफी. पूनम. जोया .उमेश कठेरिया. सुबोध जौहरी. आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले