जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड दोस्तपुर ग्राम पंचायत बौरा जगदीशपुर में प्रगतिशील किसान विजय कुमार पांडेय के यहां आत्मा योजना अंतर्गत सामान्य धान फार्म स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में राम अकबाल वर्मा ने किसानों को फसल में कीटनाशक एंव रोग नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम ज्ञान पुर बिरैतापाल्ही पुर व बौराजगदीशपुर के कुल 125 किसानों का चयन किया गया।
किसानों को दी गई विस्तृत जानकारियां
कार्यक्रम के दौरान किसानों को विस्तृत जानकारियां दी गई और इन्हें बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, दसपरणी निर्माण एवं प्रयोग विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया हरिओम तिवारी ने किसानों को फॉर्म रजिस्ट्री बनवाने एवं उसकी उपयोगिता समझायी गयी। साथी उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास राशन कार्ड नहीं है वह जन सुविधा केंद्र से फैमिली आईडी अवश्य बनवा लें ,
कार्यक्रम में मौजूद रहे
शिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग से राम अकबाल वर्मा बी टी एम हरिओम तिवारी प्राविधिक सहायक अनिल कुमार वर्मा एटीएम महंत कुमार वर्मा प्रगतिशील किसान विजय कुमार पांडे काशी नरेश सिंह अमरनाथ पांडे विष्णु देव पांडे कपिल देव पांडे आज भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।







