सुल्तानपुर के जयसिंहपुर प्रखंड के खंड सेमरी बाजार हनुमानगढी पर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया |
मुख्य अतिथ प्रांत मठ मंदिर प्रमुख रमेश दूबे व जिला सह मंत्री शरद वर्मा उपस्थित रहे.अपने उद्बोधन में रमेश दूबे ने कहा. कि समाज की एकता संस्कृति और संगठन पर बल दिया और कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य समाज को संगठित करना. हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करना. तथा राष्ट्र हित में कार्य करना है.जिला सह मंत्री शरद वर्मा ने कहा | कि एकजुट होकर ही समाज और राष्ट्र की रक्षा संभव है |
प्रखंड पदाधिकारी – जयसिंहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक पांडेय .मंत्री आलोक. सह मंत्री वृजेश. बजरंग दल संयोजक अमन. सहसंयोजक रोहित .विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख राघवेंद्र. गोरक्षा प्रमुख शिवम. सत्संग प्रमुख गणेश. सेमरी खंड संयोजक राज. प्रभात. सूरज. मोनू. कृष्णा. आर्यन. दुर्गेश आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे .







