रिपोर्ट प्रशांत यादव
सुल्तानपुर | जनपद के कादीपुर विधानसभा के विधायक राजेश गौतम मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव बरही की व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ की बैठकइस बैठक मे विधायक राजेश गौतम ने क्षेत्र के व्यवसाईयों को भरोसा दिया है जिसमे सडक की व्यवस्था, नालियों की मरम्मत, पुलिस प्रशासन का सहयोग आदि कार्यों को संपन्न कराने का भरोसा दिया है | बताते चले की सूरापुर की बरही जो की बहुत ही प्रसिद्ध है व्यापारियों के साथ क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल अग्रहरि ने विधायक जी से श्री कृष्णा जन्मोत्सव बरही की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आग्रह किया जिस विधायक ने आधिक पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया |







