कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23 - केडी हॉस्पिटल पर लगे चिकित्सा में लापरवाही व अंग तस्करी के आरोप कोर्ट के आदेश पर होगी पुलिस विवेचना - प्यारी यादों से लेकर उत्सव की उमंग तक: सोनी सब के कलाकारों ने क्रिसमस के उत्साह पर व्यक्त किए अपने विचार - जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त गल्ला मंडी उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण - श्रीराम विवाह की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोरकोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23 - केडी हॉस्पिटल पर लगे चिकित्सा में लापरवाही व अंग तस्करी के आरोप कोर्ट के आदेश पर होगी पुलिस विवेचना - प्यारी यादों से लेकर उत्सव की उमंग तक: सोनी सब के कलाकारों ने क्रिसमस के उत्साह पर व्यक्त किए अपने विचार - जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त गल्ला मंडी उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण - श्रीराम विवाह की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर

मृतक करन गौतम के परिवार के सहारा बनें धर्मेंद्र सिंह दी सहायता राशि

रिपोर्ट गुरू प्रसाद पांडेय सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपरापार में निवासी करन गौतम कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर मिलते ही निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी लोकप्रिय नेता पीड़ित के घर पहुंच कर गहरा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 6, 2025

रिपोर्ट गुरू प्रसाद पांडेय

सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपरापार में निवासी करन गौतम कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर मिलते ही निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी लोकप्रिय नेता पीड़ित के घर पहुंच कर गहरा दुखत व्यक्त करते हुए जेसीबी बुलवाकर मिट्टी व अंतिम संस्कार करवाया। मृतक की तेरही हेतु 5100 सौ की सहायता राशि भेंट किया मृतक की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी रिंका ऐनम कर रही है पिता के इलाज की वजह से सारा पैसा ईलाज में खर्च हो गया।

इस वजह से दोनों बेटियों की पढ़ाई बंद हो गई।पढ़ाई की समस्या संज्ञान में लेते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की पढ़ाई का सारा खर्च मैं वाहन करूंगा। और छोटी बेटी पिंका जो कक्षा 10 पास है पैसे ना होने की वजह से विद्यालय से उसका भी नाम निकाल दिया गया। माननीय धर्मेंद्र सिंह संज्ञान में लेते हुए विद्यालय में फोन किया और कहा कि पूरी फीस मैं वाहन करूंगा इतनी सहायता पाते ही गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह को परिवार व गांव वालों ने आभार व्यक्त किया। भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले