रिपोर्ट डॉक्टर नसीब अहमद
सुल्तानपुर | जनपद के गोसाईगंज थाने में थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में एक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया या आयोजन शनिवार रात में भंडारे का समापन किया गया जहां पर थाने पर स्थित शिव शंकर भगवान मंदिर पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के दौरान जागरण का कार्यक्रम किया गया साथ ही साथ दूरदराज से आए भक्तों ने थाने परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया|
वहीं पुलिस विभाग की टीम थाने में मौजूद जनता की सेवा में हमेशा तात्पर्य लगे रहे इसी दौरान वहां पर क्षेत्र से आए पत्रकार साथियों ने भी पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया और भगवान शिव के दर्शन प्राप्त किया विक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से गोसाईगंज बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान सुरेश चंद्र उपरीक्षक अपनी टीम के साथ मेले में भरपूर सहयोग जनता को प्रदान कर रहे थे जो कि इस ड्यूटी द्वारा उन्होंने सराहनीय कार्य वहां पर लोगों के साथ मिलकर कर करते हुए दिखे इसी क्रम में जयसिंहपुर थाने पर भी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह व जयसिंह पुर उप निरीक्षक हीरा यादव, जयसिंह पुर उप निरीक्षक वैभव त्रिपाठी ,हेड कांस्टेबल आशीष गौर, हेड कांस्टेबल अजय यादव ,हेड कांस्टेबल अश्विनी यादव बरोसा चौकी इनचार्ज जितेंद्र यादव ,बिरसिंहपुर चौकी इनचार्ज प्रेम नारायण राजपूत की मौजूदगी में व पुलिस विभाग की टीम ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जहां पर हनुमान जी के मंदिर पर विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और साथ ही साथ देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा |







