जुगनू गौतम
गाजियाबाद।एआईएफटीपी (नार्थ ज़ोन) के बैनर तले राजनगर ग़ाज़ियाबाद में स्वंत्रता दिवस का पर्व बहुत हर्षौल्लास से मनाया गया। इस पर्व पर संस्था के पूर्व नेशनल प्रेजिडेंट डी के गाँधी उपस्थित रहे साथ ही कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस उपलक्ष्य पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि देशभक्ति का जज़्बा हर हिंदुस्तानी के हृदय में सदैव जीवित रहना चाहिए।देश बहुत तरक्की कर रहा है, आज के युवा फ़ौज में आने की तैयारी में है।
उनमें देश सेवा का पूर्ण जोश है। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के गांधी , अजय सिन्हा , कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ,एग्जीक्यूटिव मेंबर्स दीप गुप्ता,अमित मदान ,वरिष्ठ साथी अरविंद शर्मा , वाई के शर्मा, अनुपम जैन , विकास वत्स , संजय त्यागी , आशीष अग्रवाल , मनोज वर्मा , अनुराग सिंघल , डॉ0 वाणी पुरी स्त्री रोग विशेषज्ञ कोषाध्यक्ष आईएमए यूपी व पास्ट प्रेजिडेंट आईएमए गाजियाबाद, रिंकुश गोयल, चैतन्य खुराना, मयंक शर्मा, संजीव व सागर आदि की गरिमामई उपस्थिति रही |