जुगनू गौतम
गाजियाबाद।अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन महानगर अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक गोयल ने रक्षाबंधन के पर्व को परिवार के साथ मनाया। और भाई बहन के महापर्व के अवसर पर रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन सावन या अगस्त महीने में मनाया जाने वाला एक सांस्कृतिक त्योहार है। यह भाई-बहन के पवित्र बंधन को याद करने का एक पवित्र अवसर है।
इस दिन, बहनें अपने भाईयों की कलाई पर अपने बंधन के प्रतीक के रूप में राखी बाँधती हैं। और मिठाइया खिलाती है ताकि भाई बहन का इस अटूट रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे। और मैं अपील करता हूं सभी देशवासियों से कि इस त्यौहार को सभी अपने परिवार में हर्षोल्लास के साथ मनाए जिससे कि हमारे परिवार मे भाई बहन की खुशियो मे कभी भी कमी ना आए।






