जुगनू गौतम
गाज़ियाबाद।शुक्रवार 8 अगस्त 2025:को इनर व्हील क्लब ऑफ गाज़ियाबाद गोल्फलिंक्स, डिस्ट्रिक्ट 301 द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन NDRF (8वीं बटालियन), गाज़ियाबाद परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की ओर से देश की सेवा में समर्पित वीर जवानों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बाँधकर उनके अदम्य साहस, कर्तव्यपरायणता एवं समर्पण को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अल्का अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता राजपूत, और सक्रिय सदस्यगण कृशांगी, दीप्ति, पूनम यादव प्राची अग्रवाल शशि सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।कार्यक्रम के माध्यम से क्लब ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन का पावन धागा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारे सच्चे रक्षकों के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है।
क्लब के सभी सदस्यों ने भावनाओं से परिपूर्ण इस क्षण को गहराई से महसूस किया और अपने भावपूर्ण शब्दों व कृतज्ञ दृष्टि से जवानों को नमन किया।






