हरि शंकरी रोपण अभियान की बैठक का हुआ आयोजन
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर। गुरुवार को विकास खंड पूरनपुर के तहत तहसील कलीनगर में लोक भारती संगठन के तत्वावधान में आयोजित हरि शंकर रोपण अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने वृहद स्तर पर हरि शंकरी पौधों का सभी ग्राम पंचायतों में रोपण कर हरि शंकरी रोपण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके महत्व के वारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ओमप्रकाश,पूर्व जिला प्रचारक जगदीश प्रसाद,भाजपा लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल समाजसेवी, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित कई लोगों मौजूद रहे।