सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।

बेटे और बहू ने जमीन के लालच में किया पिता की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

ईंट से सिर कुचलकर शव को भट्टे के मलबे में छिपाया दैनिक अयोध्या टाइम/अभिषेक शुक्लासिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना क्षेत्र मोहाना अन्तर्गत निरंजनपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हुई वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक सुकई पुत्र भदरी की हत्या उसके

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, August 7, 2025

ईंट से सिर कुचलकर शव को भट्टे के मलबे में छिपाया

दैनिक अयोध्या टाइम/अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना क्षेत्र मोहाना अन्तर्गत निरंजनपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हुई वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक सुकई पुत्र भदरी की हत्या उसके कलयुगी पुत्र योगेन्द्र और बहू किसलावती ने मिलकर की थी। जमीन बेचने से इनकार करने पर ईंट और बांस के डण्डे से सिर पर प्रहार कर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को मलबे और ईंटों के नीचे छिपा दिया गया। घटना 5 अगस्त की रात की है, जब वृद्ध सुकई ईंट भट्ठे पर चौकीदारी कर रहे थे। इसी दौरान पुत्र योगेन्द्र और उसकी बहु किसलावती ने मिलकर पिता सुकई को ईंट और बांस के डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भट्ठे के एक कोने में ले जाकर ईंटों और मलबे से ढक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। अगली सुबह 6 अगस्त को जब मजदूर भट्ठे पर ट्रॉली में ईंट लोड कर रहे थे, तो उन्हें वहां मौजूद ईंटों की ढेरी से संदिग्ध दुर्गन्ध आई। जब ईंटें हटाई गईं तो शव दिखाई पड़ा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर जांच टीम पहुंची। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी और मृतक के बेटे योगेन्द्र और बहू किसलावती को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या में ईंट और बांस के डण्डे का प्रयोग किया गया था। हत्या में प्रयुक्त डण्डा मौके से बरामद भी कर लिया गया है। वहीं पुलिस पूछताछ में योगेन्द्र ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता से पुश्तैनी जमीन बेचने की जिद कर रहा था। लेकिन जब पिता सुकई ने इनकार कर दिया तो उसने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मौका देखकर बर्बरता से हमला किया गया और पिता की जान ले ली।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले