जिलाधिकारी ने सड़ा नाला, बिलगवां रोड़ का किया निरीक्षण।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत /जनपद में अत्याधिक बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने माधोटांडा रोड़ सड़ा नाला, बिलगवां रोड़, ग्राम सचिवालय बिलगवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि माधोटांडा रोड़ सड़ा नाला पर अत्याधिक बर्षा का पानी आ जाने के कारण आवागमन ठप हो गया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि आवागमन व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये तथा निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। बिलगवां सड़क के निरीक्षण के दौरान जलभराव एवं सड़क की स्थिति को देखा। जिलाधिकारी ने जल निकासी हेतु तीन सदस्यीय टीम में नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण एवं खण्ड विकास अधिकारी मरौरी को नामित करते हुये जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सचिवालय बिलगवां का निरीक्षण किया। ग्राम सचिवालय अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा ट्राली-टैक्टर व कृषि उपकरण खडे कर रखे है। उन्होंने ग्राम सचिवालय से खडे वाहनों को हटवाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, खण्ड विकास अधिकारी, जेई सहित अन्य उपस्थित रहे।