मान्धाता कुशवाहा, कुशीनगर
कुशीनगर । जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में विश्वास, रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है। एक पति ने महज अपनी तीसरी शादी के रास्ते से पत्नी को हटाने के लिए उसे बेरहमी से मरवा डाला। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी पति और सुपारी किलर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरी शादी में रोड़ा बनी तो रच डाली खून की साजिश –
मूल रूप से हाटा क्षेत्र निवासी गोविन्द गुप्ता ने पहले अपनी पत्नी सीमा को छोड़ा और फिर रंभा देवी नामक महिला से दूसरी शादी की। कुछ समय बाद उसका प्रेम-प्रसंग पूजा यादव नाम की युवती से चलने लगा। जब रंभा ने विरोध किया और तीसरी शादी में रोड़ा बनने लगी, तो गोविन्द ने उसका ‘काम तमाम’ करने की योजना बना डाली।
पत्नी के लिए पांच लाख की सुपारी –
30 जुलाई को रंभा देवी की लाश संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस जांच में पता चला कि गोविन्द ने मणिपुर निवासी मनीष गुप्ता को ₹5 लाख की सुपारी दी थी। योजना के अनुसार, मनीष ने रंभा को सुनसान जगह बुलवाया और लोहे की रॉड से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
48 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार –
हाटा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिये हत्याकांड की परतें खोली गईं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त रॉड, मोबाइल और बाइक बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में गोविन्द गुप्ता पति व साजिशकर्ता मनीष गुप्ता सुपारी किलर शामिल हैं। “यह हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी। आरोपी ने प्रेमिका से शादी करने की मंशा से अपनी पत्नी को हटाने की घिनौनी साजिश रची। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।”






