(दैनिक अयोध्या टाइम्स) श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं शान्ति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी इकौना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास के मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अमन वर्मा उर्फ अरुण कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी श्रीजोत दाखिला अमारेभरिया थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना द्वारा ग्राम अमारेभरिया-पुरैनिया गांव के सड़क मार्ग से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू को ग्राम श्रीजोत दाखिला अमारेभरिया गांव के बाहर स्थित पुरानी ट्यूबेल के हौज में पत्तियों के नीचे छिपाया हुआ बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना पर मु0अ0सं0 56/2025, धारा 115(2), 352, 351(3), 109 BNS एवं 4/25 Arms Act पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।