अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतम
गाजियाबाद। 31 जुलाई 2025: श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल, गौशाला फाटक, गाजियाबाद में वार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी (Educational Exhibition) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और खेल जैसे सभी विषयों पर आकर्षक और नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सतनाम कौर,और प्रबंधक डॉ. शिल्पी बहल ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियन एवं मिस्टर गाजियाबाद विशाल माहौर के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अभिभावक भारी संख्या में उपस्थिति रहें, जिन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।शिक्षकगण हैप्पी, शिक्षिका, मीनू, हिमांशी, रजनी जॉन, रजनी पाल, केसर, आशा, विनय, अनस और हरीश भी इस अवसर पर मौजूद रहे।मुख्य अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है और उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस पहल को सराहा। प्रदर्शनी न केवल बच्चों के लिए एक सकारात्मक अनुभव रही, बल्कि स्कूल की शैक्षिक उत्कृष्टता को भी दर्शाती है।आज़ से कल के भविष्य की ओर पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
