गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुंवायां के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध रोकधाम व गिरफ्तारी वॉछित अभियुक्त के क्रम में पुवायाँ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करके जमीन का फर्जी बैनामा करवाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 29/11)2024 को वादी लालबिहारी उम्र करीब 52 वर्ष पुत्र रामअवध नि० ग्राम सुरजनपुर, थाना मैलानी, जनपद खीरी के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 156 (3) ८०प्र० स० के आदेश के क्रम में मु0अ0सं0 819/24 धारा 420/467/468/471 भा०द०वि० बावत अभियुक्त 1. सुरेन्द्र पुत्र रामअवध उम्र 40 वर्ष 2. कर्मजीत पुत्र मलूक सिंह उम्र 23 वर्ष 3. मलूक सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 45 वर्ष 4. अशोक कुमार पुत्र वचन सिंह उम्र 52 वर्ष नि० गण ग्राम महमदपुर सैजनिया, थाना खुटार, जनपद शाहजहाँपुर 5. रामहरख पुत्र भणू नि० ग्राम सुरजनपुर, थाना मैलानी तह० गोला, जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा वादी की जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके वादी की जमीन का बैनामा किसी और के हक मे करा देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध राकेश सिंह द्वारा की जा रही हैं।
आज दिनांक 30/7/2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामहरख पुत्र भगू उम्र करीब 80 वर्ष नि० ग्राम सुरजनपुर, थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी को उसके घर ग्राम सुरजनपुर, थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी से समय करीब 9:20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।