दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड मसौली अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण मिनी स्टेडियम के अनुरक्षण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्टेडियम परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है,ताकि आस-पास के गांवों के बच्चे और युवा यहाँ आकर खेलों में भाग ले सकें। जिलाधिकारी ने स्टेडियम के अनुरक्षण कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु एक टास्क फोर्स गठित की जाए,जो अनुमोदित स्टीमेट के अनुसार कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करे। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के चार विकासखंडों यथा मसौली,देवा, त्रिवेदीगंज एवं बनीकोडर में युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण मिनी स्टेडियम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से देवा, त्रिवेदीगंज तथा मसौली स्थित स्टेडियमों के अनुरक्षण हेतु शासन से बजट प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत कार्य संचालित हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनुरक्षण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ इस प्रकार से संपन्न कराया जाए कि ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि खेल सुविधाएं केवल निर्माण तक सीमित न रहें,बल्कि उनका नियमित अनुरक्षण एवं सक्रिय उपयोग भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट-आई.ए.एस.गुंजिता अग्रवाल,जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।