श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

पीढ़ी चौराहे से भारी संख्या में कावरियो का जत्था हुआ रवाना

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट गुरू प्रसाद पांडेय सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पीढ़ी चौराहे सेहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीढी मेहनिया बेलगरा बधना नगई पुर बिरई का पुरवा गडौली धू धू दरसू का पुरवा परसडा एंव आस पास के शिव

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 28, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर

रिपोर्ट गुरू प्रसाद पांडेय

सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पीढ़ी चौराहे सेहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीढी मेहनिया बेलगरा बधना नगई पुर बिरई का पुरवा गडौली धू धू दरसू का पुरवा परसडा एंव आस पास के शिव भक्त कावर लेकर भारी संख्या में अयोध्या नागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य लोक प्रिये नेता धर्मेंद्र सिंह एंव ए एम डी ग्रीन सिटी के चेयरमैन ने कांवरियो का स्वागत अभिनंदन कर पीढी से धूं धूं तक शिव भक्तो के साथ साथ पैदल यात्रा किया कावरियो को साफ सुथरा जलपान करवाते हुए भगवा वस्त्र पहना कर रवाना किए। और समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कांवरियौ की सेवा करना साक्षात शिव भोलेनाथ की सेवा करने के समान है।वही धर्मेंद्र सिंह ने अयोध्या नागेश्वर धाम पहुंचने के लिए भगवान शिव भोलेनाथ से प्रार्थना किया।क्षेत्र में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य लोक प्रिये नेता धर्मेंद्र सिंह गरीबो के मसीहा भी कहे जाते है पीढी क्षेत्र हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले