ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
वार्ड नंबर 3 से ज़िला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार, बन चुके हैं जनता की पहली पसंद—फर्रुखाबाद वार्ड नंबर 3 से ज़िला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी समरदीप चौहान उर्फ़ टीटू भैया इन दिनों पूरे क्षेत्र में लोगों की उम्मीदों का केंद्र बने हुए हैं। राजनीति के इस दौर में जहाँ ज़्यादातर नेता चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं, वहीं टीटू भैया जनता के बीच नेता नहीं, बेटा बनकर हर पल मौजूद रहते हैं। यही वजह है कि आज वे एक राजनैतिक नाम से कहीं अधिक एक भावनात्मक रिश्ता बन चुके हैं — “जनता के अपने टीटू भैया।”हर पुकार पर हाज़िर, हर समस्या में आगे ग्रामीणों का कहना है कि टीटू भैया उन विरले लोगों में से हैं, जिनके दरवाज़े पर कोई भी व्यक्ति कभी भी जा सकता है। वे न समय देखते हैं, न स्थिति—जिसे ज़रूरत है, उसके लिए तुरंत खड़े हो जाते हैं।
बीमारी में, आकस्मिक संकट में, शादी-ब्याह हो या अंतिम संस्कार—हर मौके पर टीटू भैया का साथ लोगों ने अनुभव किया है।ऐसा प्रत्याशी होना सौभाग्य की बात है, जो किसी पद पर आए या न आए, लेकिन जनता के दिलों में पहले ही जगह बना चुका है,”
कहते हैं ग्राम भुढ़िया भेड़ा के एक बुजुर्ग।जनता से रिश्ता, राजनीति से ऊपर उनकी सादगी, व्यवहार और हर वर्ग से जुड़ाव को देख कर लोग यही कहते हैं ऐसा नेता नहीं, बेटा चाहिए।”
वे बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हैं तो बच्चों के साथ खेलते हैं, महिलाओं से संवाद करते हैं और युवाओं के साथ मिलकर विकास की योजनाओं पर चर्चा करते हैं। उनका व्यवहार इतना सहज है कि कोई भी उनसे खुलकर अपनी बात कह सकता है।विकास के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण टीटू भैया का एजेंडा सिर्फ़ वादों तक सीमित नहीं है, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए एक मजबूत योजना बनाई है:हर गाँव में पक्की सड़कें और स्वच्छता व्यवस्था
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधारना बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोज़गार योजना किसानों के लिए समय पर खाद, बीज और सिंचाई व्यवस्था महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए समूह गठित करना वृद्धजनों के लिए पेंशन और चिकित्सा सहायता जनता का मन बन चुका है।जनसंपर्क के दौरान गाँव-गाँव, गली-गली में स्वागत और आशीर्वाद की जो लहर देखने को मिल रही है, उसने चुनावी समीकरण ही बदल दिए हैं। अब यह लड़ाई केवल एक पद की नहीं रही, यह एक सेवाभाव और जनविश्वास की कहानी बन चुकी है।जनता को अब ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो दिखावे नहीं, दिल से जुड़े। और समरदीप चौहान उर्फ़ टीटू भैया में वो हर गुण हैं जो एक सच्चे जनसेवक में होने चाहिए।””टीटू भैया नहीं, जनता का बेटा!”टीटू भैया ने स्वयं कहा:मैं कोई बड़ा नेता नहीं हूँ, बस आपके घर का बेटा हूँ। ये चुनाव मेरे लिए सिर्फ़ एक मौका नहीं, एक ज़िम्मेदारी है—आपके विश्वास को विकास में बदलने की।जनता का संदेश साफ़ है — “इस बार नहीं चूकेगा वार्ड नंबर 3, टीटू भैया ही जीतेंगे पूरे गुरूर से!