ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान
फर्रूखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगांव में डॉक्टर पी.डी. शुक्ला के प्रतिष्ठान पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बैनर तले कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रताप यादव को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अमृतपुर का अध्यक्ष, दैनिक भास्कर के संवाददाता लक्ष्मी शरण सिंह राठौड़ को महामंत्री, डॉ. पी.डी. शुक्ला को कोषाध्यक्ष और रामअवतार शर्मा को संरक्षक मनोनीत किया गया।इस कार्यकारिणी का गठन अमृतपुर और राजेपुर क्षेत्र के मीडिया कर्मियों की उपस्थिति और सहमति से किया गया। नियुक्ति के पश्चात नवगठित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और शुभकामनाएं दी गईं।इस मौके पर अध्यक्ष प्रताप यादव और महामंत्री लक्ष्मी शरण सिंह राठौड़ ने कहा कि वे सभी मीडिया कर्मियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। किसी भी पत्रकार को किसी प्रकार की समस्या या मदद की आवश्यकता होगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता करेंगे। कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गौड़ ने कहा कि संगठन के पत्रकारों के हित के लिए वह निरंतर कार्य करते रहेंगे।किसी भी पत्रकार का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राष्ट्रीय महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जनपद में संगठन का विस्तार होने के बाद पत्रकारों को समस्याओं को विस्तृत रूप से शासन प्रशासन के समक्ष रखेंगे और किसी प्रकार से किसी पत्रकार का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।संगठन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र अवस्थी( इंदु अवस्थी) ने कहा कि जिलाध्यक्ष का पद आप लोगों के सहयोग से निर्वहन करूंगा।जनपद के पत्रकारों के हित के लिए सदैव ही लड़ता रहूंगा।किसी प्रकार से किसी पत्रकार साथी का शोषण नहीं होने दूंगा ।इस दौरान अमृतपुर क्षेत्र से पत्रकार राममुरारी शुक्ला,रामू राजपूत,हृदेश राजपूत,ब्रजकांत दीक्षित,रमाकांत बाजपेई, आकाश सिंह राठौर,नवीन मिश्रा,प्रवल अवस्थी,रामरहीस राठौर, रामचंद्र राठौर, राहुल सिंह राठौर, अभिषेक तिवारी,अंकित सिंह राठौर,प्रशांत अवस्थी,गोपाल सक्सेना,अनुज कुमार,अनिकेत शर्मा,सुरजीत प्रताप, सर्वजीत यादव,विनय त्रिपाठी,धर्मेंद्र सिंह परमार सहित तीन दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।