
(रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार)
पटना 19 जुलाई 2025
पटना:-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती हिंसा को लेकर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार को तालिबान बना दिया है और राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. तेजस्वी ने गया में डॉक्टर पर फायरिंग, पटना में गैंगवार और रोहतास में कारोबारी की हत्या जैसी घटनाओं का हवाला दिया. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह विफल बताया.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला है.उन्होंने राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है.शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजस्वी ने लिखा,”बिहार में अपराध का तांडव चल रहा है. गया में डॉक्टर को गोली मारी गई, पटना में दो गुटों में खुलेआम फायरिंग, महिला को गोली मारी गई और रोहतास में व्यापारी की हत्या कर दी गई.तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को निशाने पर लिया और कहा कि राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार पूरी तरह विफल हो गई है. उन्होंने कहा, “मोदी-नीतीश की बीजेपी सरकार पूरी तरह लाचार हो चुकी है. यहां ‘DK टैक्स प्रोटेक्टेड’ गुंडे और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.तेजस्वी की यह टिप्पणी बिहार में बीते कुछ हफ्तों से हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं की पृष्ठभूमि में आई है. हाल ही में पटना के एक निजी अस्पताल में दिनदहाड़े एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पैरोल पर बाहर था. गया में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा, रोहतास जिले में 24 घंटे के भीतर दो हत्याएं हुईं, जिनमें एक व्यापारी की हत्या भी शामिल है.एक पखवाड़े पहले पटना में एक प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी. खेमका, मगध अस्पताल के मालिक थे, और जब वे अपनी कार से उतर रहे थे, तभी गांधी मैदान क्षेत्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. तेजस्वी यादव के ये तीखे बयान बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष की आक्रामक रणनीति की ओर इशारा कर रहे हैं, जो आगामी चुनावों के मद्देनज़र और तेज हो सकती है.मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में लोकतंत्र व संविधान के साथ हो रही खिलवाड़ एवं धांधली के विरुद्ध तेजस्वी यादव ने देश के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा है. उन्होंने सभी से संविधान बचाने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा. हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो.